भिण्ड, 30 अगस्त। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक निशा रेडी के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों की धडपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत शहर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई व उनकी टीम ने दस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के अपराध क्र.263/22 धारा 304बी, 306, 498ए, 34 भादंवि में आरोपी अंशु शर्मा उर्फ छोटू निवासी चतुर्वेदी नगर भिण्ड का घटना दिनांक से फरार था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। जिसे मंगलवा को शहर कोतवाली थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।