भिण्ड, 28 अगस्त। मेहगांव नगर परिषद अध्यक्ष के शपथ ग्रहण सम्मेलन में कांग्रेस के कार्यकर्ता मनीष शिवहरे की संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव में मेहनत की कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने जमकर तारीफ की और उसके कार्यों को सराहा, अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी भरे मंच से तारीफ की। तो जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह ने मंच से ही मनीष शिवहरे को उनके अच्छे कार्य के लिए जिला कांग्रेस का सचिव बनाने की घोषणा की। साथ ही नेताओं ने मनीष का शॉल पहनाकर सम्मान किया। मनीष ने अपनी नियुक्ति पर वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है तथा उनके ईष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई दी है।