भिण्ड, 28 अगस्त। गहोई वैश्य सभा की कार्यकारिणी की बैठक शहर के महावीर गंज स्थित मुन्नालाल चपरा अध्यक्ष के निवास पर आयोजित की गई। बैठक में सर्व सहमति से श्रीमती उर्मिला लहारिय को महिला मण्डल की अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर संतोष लहारिया उपाध्यक्ष, कवि अंजुम मनोहर सचिव, अमन रावत कोषाध्यक्ष, राकेश कसाव सह सचिव एवं गोपाल लहारिया अंकेक्षक सहित समस्त पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया तथा श्रीमती कमलेश चपरा ने श्रीमती उर्मिला लहारिया का माल्यार्पण एवं मिष्ठान्न वितरण कर स्वागत किया। उन्होंने पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।