भिण्ड, 20 अगस्त। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत अटेर रोड निवासी एक विवाहित महिला की हत्या के मामल में पुलिस ने मर्ग जांच के उपरांत पांच ससुरालीजनों के विरुद्ध धारा 304बी, 498ए, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी लल्लन सिंह पुत्र शिवराज राजावत उम्र 45 साल निवासी ग्राम सरमन सिंह का पुरा थाना ऊमरी ने गत 17 जुलाई को पुलिस को बताया था कि दहेज की मांग को लेकर उसकी बहिन मेघा भदौरिया की ससुरालीजनों ने हत्या कर दी। जिस पर मर्ग दर्ज कर जांच में लिया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने फरियादी के आरोप को प्रमाणित पाते हुए मृतिका के ससुरालीजन अंशुमन, लाली, श्यामवीर, अजय, वैभव भदौरिया निवासी अटेर रोड भिण्ड के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।