आश्रम में पौधारोपण कर क्षेत्रीय मुद्दों पर की चर्चा

सर्वोदय आश्रम हमीरापुरा में कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 19 अगस्त। सर्वोदय आश्रम हमीरापुरा में सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति के तत्वावधान में पौधारोपण किया गया। साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार सभी लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए। साथ ही उनके रख-रखाव का भी दायित्व लेकर उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लेकर चलना जरूरी है, तभी पौधे पेड़ बनकर पर्यावरण को सुरक्षित रख सकेंगे। इस अवसर पर यूवा कांगे्रस नेता देवभान सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। उपस्थित अतिथियों एवं संस्था अध्यक्ष श्रीनारायण शर्मा, सचिव पहलवान सिंह भदौरिया एवं अन्य सदस्यों द्वारा सर्वोदय आश्रम परिसर में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर संत बृजपाल दास, राजू यादव, दीपू भदौरिया, मोहर सिंह, जगराम सिंह, रिपुदमन सिंह, राजवीर सिंह, त्रिभुवन सिंह, राघवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।