मालनपुर नप में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने किया पदभार ग्रहण

भिण्ड, 19 अगस्त। नवगठित नगर परिषद मालनपुर में प्रथम बार अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा पार्षदों ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रायश्री मुकेश किरार एवं उपाध्यक्ष जितेन्द्र गुर्जर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्वमंत्री लालसिंह आर्य ने कहा कि अगर कोई बधाई का पात्र पात्र है तो मालनपुर की जनता है। पार्षद अपने वार्ड का भाग्य खुद लिखेगा और मैं सभी 15 पार्षदों के पीछे खड़ा होकर कार्य करूंगा। सबसे पहला काम पानी लाना, नाली निर्माण करना, रोड पर काम करना है। जिसने नगर परिषद अध्यक्ष व पार्षद बनाए हैं, उन्हें इस पर खरा उतरना होगा। उन्होंने कहा कि मालनपुर में पानी एवं खेल का मैदान व्यवस्थाएं होंगी। आगामी पांच साल में एक नया मालनपुर निखर कर सामने आएगा और सबसे अच्छी सौगात मालनपुर में पढ़ाई के क्षेत्र में बच्चों के लिए जो ग्वालियर अप डाउन करते हैं उनको आगे ऐसा ना करना पड़े, जिसके लिए मालनपुर में कॉलेज खोलने की प्रक्रिया की जाएगी।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता मेहताब सिंह गुर्जर, ग्वालियर जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व जिलामंत्री लक्ष्मी नारायण शर्मा, नप सीएमओ मनोज शर्मा, पार्षद उदय सिंह कुशवाहा, गुड्डी शर्मा, रॉकी जैन, पप्पू जाटव के अलावा पार्षदगण और मालनपुर के नगरवासी मौजूद थे।