भिण्ड, 19 अगस्त। हनुमान चौराहा मालनपुर पर रोज शाम होते ही ट्रैफिक का बुरा हाल हो जाता है, वाहनों की संख्या अत्याधिक हो जाती है। और तो और हाथ ठेले, ऑटो आदि रोड के इधर-उधर जगह घिरे हुए रहते हैं, जिससे आम नागरिकों को सड़क क्रॉस करने और रोड पर निकलने काफी परेशानी रहती है। मालनपुर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा ट्रैफिक के लिए कोई सुविधा नहीं है, पुलिस प्रशासन भी पूरे दिन चौराहे मार्केट में घूमता है, लेकिन शाम होते ही जब जाम लगना शुरू होता है तो कोई पुलिस प्रशासन भी नहीं रहता, इस कारण कई प्रकार की घटनाओं होने की संभावनाएं बनी रहती है। टेम्पो स्टैण्ड ना होने की वजह से चालक टेम्पो मनमर्जी कहीं भी खड़ा करते हैं। हाथ ठेलों की जगह की व्यवस्था ना होने से वह भी अपनी मनमर्जी से चौराहे व हाईवे के पास में ही लगाते हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी आती है। आवागमन वाले वाहनों को भी काफी दिक्कत आती है, जिस कारण ट्रेफिक इतना बढ़ जाता है कि लोगों को भी निकलने में दिक्कत होती है।