पांच कट्टे व चार कारतूस सहित युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

भिण्ड, 19 अगस्त। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत एमजेएस ग्राउण्ड पेट्रोल पंप के सामने से पुलिस ने एक युवक को पांच कट्टे व कारतूस सहित गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 25(1)(एए), 27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि 11 बजे में पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक एमजेएस ग्राउण्ड पेट्रोल पंप के सामने एक युवक अवैध रूप से हथियार बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा। जिसे पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया और तलाश के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर के हाथ से बने हुए लोहे के कट्टे तथा चार जिंदा राउण्ड बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सुरजीत पुत्र संतोष जैन उम्र 18 साल निवासी महावीर गंज भिण्ड बताया है।