दशहत फैलाने के मकसद से किया हवाई फायर, आरोपी गिरफ्तार

315 बोर की रायफल एवं सात जिंदा राउण्ड बरामद, मामला दर्ज

भिण्ड, 19 अगस्त। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड तिराहे पर शराब ठेके पास दहशत फैलाने के इरादे से हवाई फायर करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर की रायफल एवं सात जिंदा राउण्ड जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 336 भादंवि, 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मेहगांव थाने में पदस्थ एएसआई अशोक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि भिण्ड तिराहे पर शराब ठेके पास एक व्यक्ति दहशत फैलाने के मकसद से बंदूक से लोगों को डरा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर आरोपी हवाई फायर ठोक दिया। फिर भी पुलिस ने उसे घेर कर पकड़ लिया और उसके कब्जे से 315 बोर की रायफल एवं सात जिंदा राउण्ड जब्त किए हैं। पूछताछ के दौरान आरोप ने अपना नाम सोमराज नरवरिया पुत्र नरेन्द्र सिंह उर्फ गब्बर सिंह निवासी ग्राम सेंथरी बताया है।