भिण्ड, 13 अगस्त। नगर परिषद मौ की नवनिर्वाचित अध्यक्ष वंदना पत्नी सज्जन सिंह यादव ने शनिवार को वार्ड क्र.नौ एवं 11 नया बस स्टैण्ड से लेकर पुराने बस स्टैण्ड तक जनता का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मौ नगर के समस्त नागरिक एवं पार्षदगण साथ चल रहे थे।
सज्जन सिंह का कहना है कि नगर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी एवं जनता की समस्या का समाधान सर्वप्रथम किया जाएगा। पानी, सफाई एवं शासन की योजनाओं का लाभ मौ नगर की जनता को प्रदान किया जाएगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष बंदना पत्नी सज्जन सिंह यादव ने कहा कि नगर परिषद में नए विकास कार्यों को सर्वप्रथम योजनाओं से जोड़कर नगर का विकास में प्रथम भूमिका रहे।