लहार कस्बे में पुलिस ने किया पैदल भ्रमण, लोगों से किया संवाद, जानी समस्याएं

भिण्ड, 30 जुलाई।  पुलिस महानिदेशक के आदेश पर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे के निर्देशन में शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी अवनीश बंसल ने लहार कस्बा में पैदल भ्रमण कर लोगों से संवाद किया, व्यापारियों तथा आम लोगों को होने वाली समस्याओं को जाना।
एसडीओपी लहार ने लोगों से उनकी समस्याएं जानीं। थाना प्रभारी लहार शिवसिंह यादव ने की लोगों से अपील कि रात्रि में अपने दरवाजे बंद करके सोएं तथा जहां पर बहुमूल्य सामान रखा है, उसी कमरे में सोएं। पैदल मार्च में एसडीओपी अबनीश बंसल, थाना प्रभारी लहार शिवसिंह यादव, थाना प्रभारी रौन नरेन्द्र सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी मिहोना वरुण तिवारी, थाना प्रभारी असवार अभिषेक राय, थाना प्रभारी रावतपुरा अरविन्द्र सिकरवार, थाना प्रभारी दबोह राजकुमार शर्मा, थाना प्रभारी आलमपुर केदार यादव, उपनिरीक्षक आलमपुर रामशरण शर्मा मय बल के सम्मिलित हुए। उक्त पैदल मार्च के माध्यम से पुलिस द्वारा लहार कस्बे के लोगों से संवाद कर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस कार्य में आम जनता की भागीदारी बढ़ाने का किया प्रयास।