विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया पौधारोपण

भिण्ड, 28 जुलाई। प्रधान न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला न्यायालय भिण्ड के आदेशानुसार तथा जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिविसेप्रा भिण्ड सुनील दण्डौतिया के मार्गदर्शन में हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर सीएम राइज स्कूल तथा उत्कृष्ट विद्यालय क्र. एक के प्रांगण में शासन के विभिन्न विभागों के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा वृहद पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें अशोक, आंवला, नीम, सागौन, अमरूद, आम, नींबू, कटहल आदि के कई पौधे रोपित किए गए।
इस अवसर पर उपस्थित जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिविसेप्रा भिण्ड सौरभ कुमार दुबे ने अशोक और आंवला के पौधे रोपित कर उपस्थित स्कूल स्टाफ एवं छात्रों को रोपित पौधों की सुरक्षा तथा सेवन हेतु संकल्प दिलाते हुए बताया कि बिना वृक्ष जीवन संभव नहीं है, क्योंकि वृक्ष न केवल हमें प्राणदायी ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि यह कार्बन डाई ऑक्साइड को अवशोषित कर पृथ्वी का तापमान नियंत्रित कर जीवन जीने के लिए आवश्यक जलवायु का निर्माण करते हैं। वृक्षों के न होने या उनके भारी अभाव में पृथ्वी पर जीवन असंभव है, जो कि आज हमें सांकेतिक रूप से ग्लोबल वार्मिंग के माध्यम से मिल रहा है। साथ ही उन्होंने उपस्थित जनों को अधिक से अधिक पौधारोपण तथा रोपित पौधों की सुरक्षा तथा सेवा करने हेतु प्रेरित किया।