वृक्ष पूजनीय होते हैं, क्योंकि यहां देवताओं का वास होता है : शर्मा

हरियाली अमावस्या पर दौलतपुरा में पौधारोपण एवं संगोष्ठी आयोजित

मिहोना/भिण्ड, 28 जुलाई। ग्राम पंचायत इमलाहा एवं मप्र जन अभियान परिषद ब्लॉक रौन के तत्वावधान में ग्राम दौलतपुरा में हरियाली अमावस्या के अवसर पर अंकुर अभियान के तहत पर्यावरण विषय को लेकर संगोष्ठी एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी एवं भाजपा नेता योगेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू लहार ने की। मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद मिहोना के पूर्व अध्यक्ष संतोष बोहरे तथा विशिष्ट अतिथि पीसीओ रौन रामकुमार उपाध्याय उपस्थित रहे। सफल संचालन परामर्शदाता एवं वरिष्ठ साहित्यकार हरीबाबू निराला ने किया। स्वागत उपसरपंच शिवानी रूद्रप्रताप सिंह उर्फ गुड्डू चौहान ने किया। स्वागत उद्बोधन पूर्व सरपंच दीपक सिंह राजावत ने दिया।


इस अवसर पर मुख्य वक्ता मप्र जन अभियान परिषद ब्लॉक रौन के समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि वृक्ष पूजनीय होते हैं, क्योंकि वृक्षों पर देवताओं का निवास होता है, हिन्दू धर्म में प्रत्येक वृक्ष का अपना अलग-अलग महत्व होता है, हम सभी को पर्यावरण सुधार हेतु भी अपने-अपने गांव में अधिक से अधिक पौधारोपण कराएं, जिससे हम सभी को शुद्ध वायु मिल सके।
अंत में आभार प्रदर्शन समाजसेवी अशोक सिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम में राधेश्याम पालीवाल, देवेन्द्र तिवारी, सेक्रेटरी इन्द्रसेन सोनी, अनिल बोहरे, परमाल सिंह राजावत, रामचन्द्र सोनी, नीटू सीरोठिया, धीरज गोस्वामी उर्फ गोलू, अजय प्रताप सिंह पचोखरा, गौरव झा, शिवमंगल सिंह राजावत, मोहन श्रीवास्तव, पटवारी शिवराम सिंह राजावत, सहायक सेके्रटरी पुष्पेन्द्र श्रीवास आदि उपस्थित थे।