2100 पौधे लगाकर पंचायत को बनाऊंगा हरा भरा : सरपंच मेघपुरा

भिण्ड, 28 जुलाई। मेहगांव जनपद की ग्राम पंचायत मेघपुरा में पंचायत वासियों ने 101 पौधे लगाकर हरियाली महोत्सव की जोरदार शुरुआत की है। यह पौधे ग्राम जरपुरा के श्मशान घाट एवं रोड के किनारे रोपित किए गए हैं।
पंचायत के सरपंच सत्यभान सिंह नरवरिया ने बताया कि आज हरियाली अमावस्या के दिन से फल एवं छायादार पौधे लगाकर पंचायत को हरा भरा बनाने के लिए कदम उठाया है। हमारा लक्ष्य है कि पंचायत में जितने मतदाता हैं, उतने ही पेड़ लगाकर पंचायत को हरा-भरा बनाऊंगा। इस कार्य में हमें जनता का पूर्ण सहयोग मिल रहा है, इसलिए हमें विश्वास है कि जो भी पौधे रोपित किए जाएंगे। उनकी सुरक्षा हमारे पंचायत वासी अवश्य ही करेंगे, फिर भी शासन के स्तर से जो भी मदद मिलेगी, उससे भी पौधों की सुरक्षा व्यवस्था करेंगे और जो लक्ष्य लिया है उसको पूर्णता की ओर ले जाऊंगा।
कार्यक्रम में पंचायत के सचिव शिवकुमार शुक्ला, पंच जितेन्द्र सिंह नरवरिया, अनुराग सिंह नरवरिया, कोमल सिंह नरवरिया, रूमादेवी, दिलीप सिंह तथा बृजेश सिंह मास्टर, मुन्नासिंह, गंगासिंह, रामसिंह, प्रहलाद सिंह, विशंभर सिंह, कमलेश सिंह, जयवीर सिंह, कौशलेन्द्र सिंह, संग्राम सिंह, वासुदेव सिंह, रामबरन, जमादार, धीरसिंह सहित एक सैकड़ा से अधिक लोग उपस्थित रहे।