हरियाली अमावस्या पर गोहद मुक्तिधाम एवं सीएम राईज स्कूल में रोपे 150 पौधे

भिण्ड, 28 जुलाई। हरियाली अमावस्या पर नगर पालिका गोहद द्वारा मुक्तिधाम एवं सीएम राइज स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पौधारोपण करते हुए नगर पालिका गोहद के सीएमओ सतीश दुबे ने कहा कि आज के दिन हम सभी को मिलकर पौधारोपण करना चाहिए, जिससे हमारी प्रकृति भी सुंदर होगी और धरती मां पर भी विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे जब लगेंगे तो वह अतिसुंदर हमको महसूस होगी। आज के दिन से हमें निरंतर पेड़-पौधे रोपित कर उनकी देखभाल करते रहना चाहिए। हमारे शास्त्रों में भी हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण करने से हमारे पूर्वज भी प्रसन्न होते हैं और हमको आशीर्वाद देते हैं।
उन्होंने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि इस मुक्तिधाम में 300 से अधिक पौधे रोपित किया जा चुके हैं। आज लगभग फूल, छांव व फल वाले 50 पौधे रोपित किए गए। इसके अलावा सीएम राइज स्कूल मौ रोड पर आयोजित कार्यक्रम में 100 पौधे लगाए गए। जिससे हमारे आस-पास का वातावरण हरा-भरा बना रहे व शुद्ध ऑक्सीजन हम सभी को मिल सके। आने वाले समय में हम लोगों को फल, फूल, औषधि उपलब्ध हो सके। कोरोना काल में हमने ऑक्सीजन का महत्व समझा है। जब विदेशों से ऑक्सीजन आयात करके मंगाई गई। अधिक से अधिक पेड़ लग सकेंगे तो हमें ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ेगी व तापमान व पर्यावरण शुद्ध रहेगा।
पौधारोपण करने वालों में मुख्य नपा अधिकारी सतीश दुबे, जेपी अग्रवाल, राकेश गुप्ता, संघ के गोहद खण्ड प्रचार प्रमुख जितेन्द्र सिंह, अशीष शर्मा, सुमित कटारे, मुकुंद शर्मा, रामसेवक दरोगा, दीपक प्रजापति, आसाराम, दिनेश गर्ग, पवन जैन, राममित्र गुप्ता, पपेन्द्र जाटव, लखन कुबेर, अमन श्रीवास्तव, अनिल चौहान, रामविलास सगर, मुकेश चौरसिया, नवनीत शर्मा, रिंकू कुबेर, शिवेन्द्र पाण्डेय, दीपक प्रजापति एवं अन्य कई युवा समाजसेवी उपस्थित थे।