भक्त प्रेम हो केवट, भ्रात प्रेम हो भरत जैसा : पं. द्विवेदी

मेहगांव में खेरापति हनुमान मन्दिर पर चल रही है श्रीराम कथा

भिण्ड, 24 जुलाई। मेहगांव नगर के प्राचीन धर्मिक स्थल खेड़ापति हनुमान मन्दिर पर 11 दिवसीय संकट मोचन हनुमत यज्ञ, महारुद्राभिषेक एवं संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन चल रहा है। जिसमें कथा वाचक श्री रामजी द्विवेदी ने केवट प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए बताया केवट ने भगवान राम के चरणों को कठौता में धुलवाकर नाव पर चढ़ाकर गंगा पार लगाया और नाव की उतराई में स्वयं के साथ अपने कुल और पितृ को भवसागर से तारने का वचन लिया। साथ ही भरत मिलाप के प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भगवान राम और भाई भरत का मिलाप चित्रकूट में हुआ और भरत ने भगवान राम की चरण पादुका को अयोध्या ले आए, उन चरण पादुका के अधीन अयोध्या के राजपाठ के कार्य को संभाला। कथा का सार यह है कि यदि भक्त प्रेम हो तो केवट जैसा और भ्रात प्रेम हो तो भरत जैसा होना चाहिए। इस अवसर पर कथा आयोजक संत शिरोमणि श्री 1008 शांतिदास महाराज के अलावा कई गणमान्य नागरिक श्रीराम कथा में उपस्थित रहे।