रंजिश के चलते दो पक्षों में हुआ विवाद, एक पक्ष पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

भिण्ड, 08 जून। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मुचा में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक व्यक्ति को जान से मारने की नीयत से आरोपियों उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों के फरियादियों की रिपोर्ट कुल आठ लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम मुचा निवासी फरियादी संजीव पुत्र दर्शन सिंह बघेल उम्र 24 साल सोमवार की दोपहर में उसके पिताजी गांव में कहीं जा रहे थे। तभी आरोपीगण राधेश्याम, मनमोहन, राहुल एवं गजराज बघेल निवासी ग्राम मुचा ने उन्हें हनुमान आश्रम के बंगल में में घेर लिया और जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। आरोपियों ने गाली गालौज कर जान से मारने की धमकी दी, जब फरियादी पक्ष के लोगों को इस बात की जानकारी मिली तो वे भी मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 307, 341, 294, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं दूसर पक्ष के फरियादी मनमोहन बघेल पुत्र शोराम उर्फ शिवराम उम्र 30 साल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 34 भादवि के तहत क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया है।