गोहद जनपद अध्यक्ष को पद नहीं हटाया जाए

अध्यक्ष सहित आधा दर्जद सदस्यों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 08 जून। गोहद जनपद की अध्यक्ष श्रीमती प्रवेश देवी करीब आधा दर्जन सदस्यों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर उन्हें अध्यक्ष/ प्रधान पद से नहीं हटाए जाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
कलेक्टर को दिए ज्ञापन में जनपद अध्यक्ष प्रवेशी गुर्जन ने निवेदन है कि जनपद पंचायत गोहद के कुछ सदस्यों द्वारा गत चार जून को अध्यक्ष जनपद पंचायत को पद से हटाने का जो आवेदन दिया गया है। उन्हें भ्रमित कर सुजान सिंह, राकेश सिंह, महिला सरोजदेवी व गीता गलतफहमी में डालकर व फुसलाकर उनके हस्ताक्षर करवा दिए गए हैं, जो गलत व एकपक्षीय होने से निरस्ती योग्य है। चार जून को हम सदस्यों को एक्शन प्लान बनाने व एक-एक लाख रुपए देने के बहाने बुलाया गया था तथा एक शिकायती आवेदन पर हस्ताक्षर करा लिए थे, सदस्यों को इसकी जानकारी नहीं थी. बाद में पता चलने पर हम इसका विरोध प्रस्तुत करते हैं तथा आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं चाहते। इस लिए हम सभी लोग आज एकत्रित होकर उक्त आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं तथा इस बात के लिए एकमत हैं कि अध्यक्ष श्रीमती प्रवेश देवी पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य कर रही है। उनके पति अशोक सिंह द्वारा किसी भी सरपंच के पास जाकर कार्य हेतु ठेका दिए जाने की मांग की है। सरपंचों से शिकायत नवल किशोर पाठक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहद द्वारा कराई गई है, जो वैमनस्यता रखते हैं। इसलिए अध्यक्ष को यथावत् रखा जाए तथा पूर्व शिकायत आवेदन को निरस्त करने की मांग करते हैं। ज्ञापन देने वालों में रजनी, सरोजदेवी, सुजान सिंह, मनोज कुमार, कलावती, नवाब सिंह, राकेश सिंह, अमर सिंह आदि प्रमुख हैं।