अलग-अलग कुओं में मिले दो व्यक्तियों के शव, मर्ग कायम

भिण्ड, 08 जून। जिले लहार थाना क्षेत्रांतर्गत सीकरी एवं लालपुरा गांव के बीच में स्थित नरेश महाराज के कुए एवं नयागांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सगरा में गजेन्द्र सिंह राजावत के घर के सामने बने पुराने कुए में दो व्यक्ति के शव मिला हंै। पुलिस ने दोनों ही मामलों मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार लहार थाना पुलिस को रविशंकर पुत्र सरनाम धानुक उम्र 40 साल निवासी ग्राम सीकरी जागीर ने सोमवार की शाम को सूचना दी कि ग्राम सीकरी एवं लालपुरा के बीच स्थित नरेश महाराज के कुए में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के कुए से निकलवाकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। उक्त मृतक की पहिचान लल्लू पुत्र जगन्नाथ धानुक उम्र 50 साल निवासी ग्राम व थाना रामपुरा, जिला जालौन उप्र के रूप में हुई है। वहीं नयागांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम सगरा के चौकीदार मुलू पुत्र धनीराम धानुक ने मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि गांव में गजेन्द्र सिंह राजावत के घर के सामने बने पुराने कुए में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कुए से निकलवार पीएम के लिए भेजकर उसकी शिनाख्ती के प्रयास तेज कर दिए है। मृतकों ने यह आत्मघाती कदम स्वयं उठाया है कि किसी ने उन्हें धक्का देकर कुए में गिराया है, फिलहाल पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुटी है।