रविवार को ग्वालियर शहर में कहीं झमाझम तो कहीं बूंदाबांदी

ग्वालियर, 10 जुलाई। ग्वालियर के आसमान में घुमड़ रहे मेघ बरसने में कंजूसी कर रहे हैं। यहां 29 जून को मानसून आने के बाद से ही बादल बूंदाबांदी तक ही सीमित हैं। इसी क्रम में रविवार को भी लश्कर सहित शहर के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई, जबकि उप नगर मुरार सहित चुनिंदा के क्षेत्रों में बादल झमाझम अंदाज में बरसे। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घण्टे के दौरान भी कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है।
पिछले दिनों की तरह रविवार को भी ग्वालियर के आसमान में बादल छाए रहे। सुबह करीब नौ बजे बादल बूंदाबांदी कर शांत हो गए। इसके बाद अपरान्ह करीब पौने तीन बजे से तेज हवाएं चलीं और बादल घनघोर गर्जना करने लगे। इस दौरान लश्कर सहित शहर के कुछ क्षेत्रों में लगभग आधा घण्टे तक बादल रिमझिम अंदाज में बरसे जबकि उप नगर मुरार सहित चुनिंदा क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। इस दौरान थाटीपुर स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र में लगभग 22 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस प्रकार शहर में एक जून से अभी तक कुल 76.4 मिमी बारिश हुई है जबकि अब तक औसतन लगभग 150 मिमी बारिश होना चाहिए थी। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की अपेक्षा रविवार को अधिकतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 36.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है। न्यूनतम तापमान भी 1.4 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह भी औसत से 0.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आज सुबह हवा में नमी 77 और शाम को 89 प्रतिशत दर्ज की गई।