लहार मिहोना दबोह रौन एवं आलमपुर निकाय में मतदान आज

प्रथम चरण में जिले के पांच नगरीय निकायों में होगा मतदान

भिण्ड, 05 जुलाई। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रथम चरण में छह जुलाई बुधवार को जिले के लहार, मिहोना, दबोह, रौन एवं आलमपुर नगरीय निकायों में मतदान का सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि प्रथम चरण छह जुलाई को जिले के लहार, मिहोना, दबोह, रौन एवं आलमपुर के मतदाता निर्भीक होकर अपना मतदान करें।

87 हजार 842 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग

नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत प्रथम चरण छह जुलाई बुधवार को नगरीय निकाय लहार, मिहोना, दबोह, रौन एवं आलमपुर के 75 वार्डों के लिए 124 मतदान केन्द्रों में 46 हजार 254 पुरुष एवं 41 हजार 586 महिला व दो अन्य कुल 87 हजार 842 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। नगर पालिका परिषद लहार के 15 वार्डों के लिए 37 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 15 हजार 64 पुरुष एवं 13 हजार 948 महिला, कुल 29 हजार 12 मतदाता, नगर परिषद मिहोना के 15 वार्डों के लिए 21 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें सात हजार 749 पुरुष एवं छह हजार 990 महिला व एक अन्य कुल 14 हजार 740 मतदाता, नगर परिषद दबोह के 15 वार्डों के लिए 21 मतदान केन्द्रों में सात हजार 923 पुरुष एवं सात हजार 86 महिला व एक अन्य कुल 15 हजार 10 मतदाता वोट डालेंगे। इसी प्रकार नगर परिषद रौन के 15 वार्डों के लिए 29 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें 10 हजार 802 पुरुष एवं नौ हजार 223 महिला कुल 20 हजार 25 मतदाता एवं नगर परिषद आलमपुर के 15 वार्डों के लिए 16 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें चार हजार 716 पुरुष एवं चार हजार 339 महिला कुल नौ हजार 55 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।