दो लाख 27 हजार की अवैध शराब सहित तीन दबोचे, वाहन जब्त

देहात एवं ऊमरी थाना पुलिस की कार्रवाई

भिण्ड, 24 जुलाई। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत देहात थाना पुलिस ने जामना रोड से वाहन के माध्यम से ले जाई जा रही एक लाख 20 हजार की तथा ऊमरी पुलिस ने हवलदार सिंह का पुरा नुन्हाटा से एक लाख सात हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह कुशवाह, एएसपी कमलेश कुमार, सीएसपी आनंद राय के निर्देशन में थाना प्रभारी रामबाबू सिंह यादव के नेतृत्व में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात हुण्डई कार में अवैध शराब परिवहन की सूचना पर टीआई रामबाबू यादव ने एसआई बीएस यादव एवं बृजेन्द्र सिंह, आरक्षक सुभाष, ओमप्रकाश, उमाशंकर के साथ घेराबंदी कर जामना रोड स्थित चौधरी बेयर हाउस के पास आमरोड पर हुण्डई कार क्र. यू.पी.14 एफ.टी. 3868 को रोककर तलाशी लेने पर कार से अंग्रेजी शराब की सात पेटी मेकडवल एवं दो पेटी इम्पीरियल ब्लू की कुल कीमत एक लाख 20 हजार रुपए की जब्त कर आरोपी प्रभात खरे पुत्र महेश कुमार खरे निवासी पहाड़ी भिटारी थाना मुस्करा जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश एवं संदीप भड़ाना पुत्र राजीव भड़ाना निवासी ग्राम चीती थाना कसना जिला गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया गया।
उधर ऊमरी थाना पुलिस ने शनिवार को दिन में करीब 11 बजे क्षेत्र के हवलदार पुरा नुन्हाटा स्थित सरकारी स्कूल के पीछे से एक लाख सात हजार रुपए कीमत की अवैध अंगे्रजी शराब पकड़ी है। इसमें दो पेटी एमडी क्र्वाटर, चार पेटी एमडी बोतल, चार पेटी आईबी क्र्वाटर, दो पेटी आईबी हाफ कीमत करीब एक लाख सात हजार रुपए जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी संजू सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह तोमर निवासी परीक्षा थाना माता बसैया जिला मुरैना को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।