जबरन वोट डालने वाले एक दर्जन आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर

मतदान केन्द्र में घुसकर जबरन सील लगाकर वोट डालने का मामला

भिण्ड, 02 जुलाई। भिण्ड विकास खण्ड के नई गढ़ी स्थित दो मतदान केन्द्रों पर पोलिंग बूथों में घुसकर जबरन सील लगाकर वोट डालने के मामले में आधा दर्जन नामजद एवं सात अन्य आरोपियों के खिलाफ पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट पर से फूफ थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
जानकारी के मुताबिक नई गढ़ी के मतदान केन्द्र क्र.125 के पीठासीन अधिकारी विमल कुमार ने फूफ थाना पुलिस को बताया कि शुक्रवार एक जुलाई को दिन में करीब 1.20 बजे अजब सिंह पुत्र छुट्टन, शिवसिंह पुत्र श्रीपाल, गणेश सिंह पुत्र मनीराम एवं पुत्तन सिंह पुत्र अंगद निवासीगण ग्राम सहाय का परा तथा दीपक सिंह पुत्र सुरेश एवं राहुल सिंह पुत्र सुरेश निवासीगण गौहारा एवं सात अन्य लोग मतदान केन्द्र क्र.125 में अनाधिकृत रूप से घुस आए और रोकने के बाद भी जबरदस्ती सील लगाकर वोट डाले साथ ही पीठासीन अधिकारी के साथ छीना-झपटी कर शासकीय कार्य में बाधा डाली। पुलिस ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध लोक प्रधिनिधित्व अधिनियम धारा 135-ए, 353, 332 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इसी प्रकार नई गढ़ी के ही मतदान केन्द्र क्र.126 के पीठासीन अधिकारी कमलेश कुमार शर्मा ने फूफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उक्त आरोपी उनके मतदान केन्द्र में भी जबरन घुसे और मतपत्र छीनकर जबरन सील लगाकर वोट पेटी में डालते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। पुलिस ने उपरोक्त छह नामजद एवं सात अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लोक प्रधिनिधित्व अधिनियम धारा 135-ए, 353, 332 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।