उपजेल मेहगांव में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

भिण्ड, 26 जून। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित योजना नशा उन्मूलन एवं नशा पीडि़त लोगों के लिए विधिक साक्षरता शिविर तथा अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के संबंध में उपजेल मेहगांव में बंदियों के लिए शिविर के आयोजन किया गया। शिविर अपर जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील डण्डोतिया की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपजेल अधीक्षक रामगोपाल पाल, जेल प्रहरी, जेल के समस्त आरक्षक उपस्थित रहे।
शिविर मे माननीय अपर जिला न्यायाधीश/ सचिव सुनील डण्डोतिया ने अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के संबंध मे जेल बंदी को नशीली बस्तुओं और पदार्थों के उपयोग करने से होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराया एवं इन नशीली बस्तुओं के सेवन करने से केवल हम ही नहीं, हमारा पूरा परिवार बर्वाद हो जाता है और इससे हमारे घर के बच्चों पर भी बुरा असर पड़ता है और हम उन पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे पाते हैं, जिससे उनका पूरा भविष्य खराब हो जाता है। इससे हमें नशा नहीं करना चाहिए और हमारे आस पास के लोगों को भी इससे दूर रहने के लिए समझना चाहिए। उक्त शिविर में कुल 134 बंदी लाभान्वित हुए।