35 लाख से अधिकारी अवैध शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार

मिहोना थाना पुलिस ने की कार्रवाई

भिण्ड, 17 जून। आगामी त्रिस्तरीय चुनाव जिला पंचायत एवं नगरीय निकाय के चुनावों को शांतिपूर्ण निर्भय होकर और निष्पक्षता से कराने के लिए पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड के निर्देश पर अवैध शस्त्र और मदिरा की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मिहोना द्वारा एसडीओपी लहार अवनीश बंसल के नेतृत्व में दो वाहनों में 440 पेटी अवैध देसी शराब का परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 35 लाख 40 हजार का माल जब्त किया जाकर आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया गया था। जिनसे प्राप्त सूचना के आधार पर शराब ठेकेदार के पार्टनर शराब दुकान के गद्दीदार एवं शासकीय वेयर हाउस में कार्यरत कर्मचारी द्वारा शासन के नियमों को धता बताते हुए, एक राय होकर अवैध लाभ कमाने एवं मतदाताओं को लुभाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में खपाने के उद्देश्य से परिवहन करना पाया जाने पर तीनों के नाम बढ़ाए गए हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मिहोना वरुण तिवारी, उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह तोमर, सउनि राजकुमार शर्मा, हरिश्चंद्र सिंह प्रधान आरक्षक शकील मोहम्मद, मदन मोहन शर्मा, मुकेश राजावत, शेरसिंह, आरक्षक अहिबरन गुर्जर, प्रदीप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, आरक्षक चालक धर्मेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।