चुनाव कार्य में लापरवाह जेएनबी के 11 कर्मचारियों को नोटिस

भिण्ड, 13 जून। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत छह जून को सामूहिक रूप से जवाहर नवोदय विद्यालय बिरखड़ी के 11 कर्मचारियों द्वारा सीबीएससी परीक्षा, मूल्यांकन कार्य, एनसीसी ट्रेनिंग में व्यस्त बताने एवं ग्रीष्म अवकाश होने के कारण गृह नगर चले जाने का कारण बताते हुए आवेदन प्रस्तुत किया।
आवेदन देने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय बिरखड़ी के उप प्राचार्य एफयू खान, पीजीटी श्यामब्रेश, पीजीटी हिन्दी किशन सिंह मीणा, पीजीटी रोहित सिंह राठौर, टीजीटी विनोद कुमार, खानपान सहायक एसएन सिंह, एलडीसी रामवरन सिंह, एलडीसी जहीरूदीन शेख, संगीत शिक्षक सलीम खान, लेब अटेडेट कुंअरपाल सिंह, एलडीसी दीपक कुशवाह शामिल है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने उक्त कर्मचारियों को निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही, उदासीनता व व्यवधान डालने का घोतक तथा अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अव्हेलना कर पंचायत अधिनियम 1995 की धाराओं का उल्लंघन किया जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं और लापरवाही पर आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही है तथा उक्त कृत्य के लिए पत्र प्राप्ति के 24 घण्टे के अंदर सप्रमाण जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। जबाव प्राप्त न होने की दशा में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।