ट्यूवबैल पर चोरों ने किया हाथ साफ

भिण्ड, 22 जुलाई। गोहद थाना अंतर्गत ग्राम बगुलरी में विश्वनाथ पुत्र गयाराम शर्मा के ट्यूवबैल पर बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरों ने किसान का डबल व्हील का डीजल इंजन, पानी खींचने के दो पंखे, प्लास्टिक की लेजम एक हजार फीट, ड्रम जैसी लोहे की टंकी, तीन पोलो के बिजली तार एवं केबिल को अज्ञात चोर चुरा ले गए। किसान ने बताया कि घटना स्थल पर ट्रेक्टर के निशान बने हुए हैं। जिसकी शिकायत कृषक ने गोहद थाने में आवेदन देकर की है। जिस पर गोहद थाने में प्राथमिकी दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।