भिण्ड, 22 जुलाई। जिले के शहर कोतवाली एवं गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से अज्ञात चोर दो मोटर साइकिल चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत हलवाई खाना भिण्ड निवासी फरियादी अर्पित पुत्र राकेश जैन उम्र 24 साल ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की देर शाम को वह बताशा बाजार में अपने किसी काम से गया था, जहां उसने अपनी हीरो आई स्मार्ट मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.एल.5703 को वंश साड़ी की दुकान के सामने खड़ी कर दी और अपना काम निपटाने चला गया, जब वह बापिस लौटा तो उसकी बाईक नहीं मिली, जिसे कोई अज्ञात चोर ले जा चुका था। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम तेहरा की पुलिया के पास से हुई बाईक चोरी के फरियादी सजेन्द्र पुत्र रूपसिंह तोमर उम्र 49 साल निवासी ग्राम लोधे की पाली ने पुलिस को बताया कि गत रविवार को वह तेहरा गांव में गया था, जहां उसने अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.एस. 4049 को पुलिया के पास खड़ी कर दी और अपना काम निपटाने चला गया। जब वह बापिस लौटा तो उसकी बाईक नहीं मिली, जिसे कोई अज्ञात चोर ले जा चुका था।