प्रताडऩा से तंग आकर विवाहित ने फांसी लगाकर की थी खुदकुशी

जांच के पति के विरुद्ध दहेज प्रताडऩा व आत्म हत्या दुष्प्रेरण का मामला दर्ज

भिण्ड, 22 जुलाई। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत चंदनपुरा अटेर रोड भिण्ड में करीब 22 दिन पूर्व एक विवाहित ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी, इस मामले में मर्ग जांच के बाद पुलिस ने उसके पति के विरुद्ध धारा 323, 498, 306 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार नीरज पुत्र अनंतराम गर्ग उम्र 35 साल निवासी चंदनपुरा अटेर रोड भिण्ड ने गत 26 जून को पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी पत्नी श्रीमती ममता गर्ग उम्र 32 साल ने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग क्र.57/21 दर्ज कर जांच में लिया था, जहां के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतिका को उसका पति नीरज दहेज की मांग को लेकर आए दिन उसके साथ मारपीट करता था, जिससे तंग आकर मृतिका ने यह आत्मघाती कदम उठाया था। पुलिस ने जांच के उपरांत मृतिका के पति नीरज के विरुद्ध दहेज प्रताडऩा व आत्महत्या दुष्प्रेरण का मामला दर्ज कर लिया है।