चंबल पुल के दो स्लैब के बीच का गैफ वहानों के लिए बना खतरा

जिम्मेदार अधिकारी का कहना है कि लोगों को देखकर चलना चाहिए

भिण्ड, 21 जुलाई। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा को जोडऩे वाले नेशनल हाइवे-92 पर बने चंबल नदी के पुल के दो स्लैबों के बीच गैफ आने से आए दिन वाहनों के पहिए फंस जाते हैं।
इसी तरह का एक और मामला सामने आया जिसमें एक युवक महिला को बैठा कर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था। तभी सामने से ट्रक की लाइट का फोकस मुंह पर पडऩे से उसे गैफ नहीं दिखा और उसकी गाड़ी का पहिया उस गैफ में फस गया। जिसके बाद स्थानीय लोग व राहगीरों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद पहिया को निकाला गया। जिसमें दोनों को कुछ जगह चोट भी आईं और एक बड़ा हादसा होने से बचा। जानकारी मिलने पर जब इस मामले को लेकर जब चंबल पुल रख-रखाव के लिए पदास्थ अधिकारी इंजीनियर सुभाष चंद्रा से फोन पर बात की गई तो उनके द्वारा गैफ को दिखावाकर जल्द सही करवाने के साथ-साथ गाड़ी वालों को खुद देखकर चलने की बात कही गई।