भिण्ड, 21 जुलाई। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत दर्पण कॉलोनी भिण्ड में एक घर से अज्ञात चोर सोने-चांदी के गहने एव 10 हजार रुपए नगदी चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी मनोज पुत्र श्रीकृष्ण चौरसिया उम्र 35 साल निवासी दर्पण कालोनी भिण्ड ने पुलिस को बताया कि सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुस आया और अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने एवं दस हजार रुपए नगदी चुरा ले गया।
बस स्टैण्ड से बाईक चोरी, मामला दर्ज
देहात थाना क्षेत्रांतर्गत बस स्टैण्ड के पास बीटीआई रोड भिण्ड से अज्ञात चोर मोटर साइकिल चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार फरियादी विजय सिंह पुत्र मुन्नेश बघेल उम्र 18 साल निवासी महावीर नगर भिण्ड ने पुलिस को बताया कि सोमवार को वह बीटीआई रोड पर अपने किसी काम से आया था, जहां बस स्टैण्ड के पास उसने अपनी मोटर साइकिल क्र. एच.आर.40/6396 खड़ी कर दी और अपना काम निपटाने चला गया। जब वह बापिस लौटा तो उसकी बाईक नहीं मिली, जिसे कोई अज्ञात चोर ले जा चुका था।