भिण्ड, 20 जुलाई। जिले के मिहोना एवं पावई थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से कट्टा कारतूस सहित दो लोगों के गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आम्र्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर में मिहोना थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि लेन का पुरा पुलिया के पास मिहोना में एक व्यक्ति बारदात की नीयत से घूम रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिसने आरोपी को घेर कर पकड़ लिया और उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा राउण्ड बरामद कर उसके विरुद्ध धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम विकाश बघेल निवासी ग्राम अजनार थाना लहार बताया है। इसी प्रकार पावई थाना पुलिस ने सोमवार की शाम को ग्राम रानीपुरा में बैजो ईंट भट्टा के पास से आरोपी विवेक पुत्र रामकुमार शर्मा उम्र 26 साल निवासी ग्राम सूरजपुरा, थाना सुरपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं दो जिंदा राउण्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 25(1/बी)(ए) आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।