दुर्घटनाओं में दो महिलाओं सहित पांच घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 07 जून। मौ थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों हुई दुघर्टनाओं में दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार रविवार को ग्राम सोरा मोड़ पर हुई दुर्घटना के फरियादी मदन सिंह पुत्र करन सिंह बघेल उम्र 25 साल निवासी इकमिली थाना असवार ने पुलिस को बताया कि उसके मामा चन्द्रपाल बघेल मोटर साइकिल पर उसकी चाची और बुआ को बिठा कर कहीं जा रहे थे, तभी न्यू होलेण्ड ट्रेक्टर क्र. एम.पी.30 ए.बी.2675 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए सामने बाईक में टक्कर मार दी, जिससे बाईक पर बैठे तीनों लोग घायल हो गए। वहीं चिरोल पंप के पास लहार रोड पर हुई दुर्घटना के फरियादी रामलखन पुत्र ओमकार कौरव उम्र 25 साल निवासी ग्राम चिरोल ने पुलिस को बताया कि उसके भाई राहुल एव रिंकू कौरव अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी सामने से आ रही बुलेरो क्र. यू.पी.92 एल.3033 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों भाई घायल हो गए।