भिण्ड, 07 जून। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत दिलीप सिंह का पुरा मोड़ स्थित भिण्ड-ग्वालियर रोड पर ट्रेक्टर ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोट पर ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध धारा 304ए, 427 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया सरिका पुत्री सलीम खान उम्र 21 साल निवासी ग्राम व थाना कलेर जिला अरवल विहार, हाल डीबीएल कम्पनी डांग सरकर गोहद चौराहा ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम को उसका भाई अशीफ खान उम्र 31 साल पैदल घर लौट रहा था तभी दिलीप सिंह का पुरा मोड़ स्थित भिण्ड-ग्वालियर रोड पर ट्रेक्टर क्र. एम.एस.40 बी.एल.3925 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।