शिक्षक कुशवाहा को सेवानिवृत्त होने पर किया अभिनंदन समारोह

भिण्ड, 15 मई। गोहद तहसील के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय झांकरी में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक प्रेम नारायण कुशवाहा के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालयीन शिक्षकों, ग्रामीणों, छात्रों ने समारोह आयोजित कर अभिनंदन किया। समारोह की अध्यक्षता डॉ. सेवाराम बोहरे, मुख्य अतिथि शा. कन्या उमावि गोहद के प्राचार्य केएल सेजवार, पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष ललित राणा, झांकरी चौकी प्रभारी मावई, पूर्व बीआरसीसी प्रहलाद सिंह, वासुदेव शुक्ला, श्रीश्री 1008 तुलसीदास महाराज, उमाशंकर शर्मा मंचासीन थे।
सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती एवं शहीदों को श्रृद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम संयोजक श्रीमती अरुणा हेमलता खेश एवं शिक्षकों ने मुख्य अतिथियों को श्रीफल एवं शॉल भेंट कर उनका अभिनंदन किया। साथ ही स्थानांतरित शिक्षकगण करतार सिंह गुर्जर, बालाप्रसाद कुशवाहा, राघवेन्द्र दुबे का भी अभिनंदन किया एवं समारोह में पांच मेधावी छात्र अमित गौड़, बबली शर्मा, प्रिंस बघेल, अनुराग राणा, कुलदीप जोशी को पुरस्कार देकर उनका हौसला अफजाई की। अपने प्रिय शिक्षक साथी को सोने की चेन से लेकर परिधान, गीता, रामायण, साड़ी एवं विशेष साहित्य पत्नी सहित अभिनंदित किया। उपस्थित अतिथियों ने शिक्षक महिमा एवं प्रेम नारायण कुशवाहा के सेवाकाल के दौरान की गई कार्यप्रणाली, कर्तव्य परायणता की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं शेजवार ने दीर्घायु स्वस्थ रहने एवं आध्यात्मिक चिंतन के बारे में बताया।
समारोह में श्रीमती अशरीता जोशेफ, राजेन्द्र सिंह गुर्जर, श्रीमती प्रमिला सिंह, श्रीमती उर्मिला रायपुरिया, श्रीमती अर्चना राठौर, रामकिशोर हरदेनिया, अजय शर्मा, अरविंद शर्मा, सूरजभान सिंह गुर्जर, रामेश्वर दयाल, श्रीकृष्ण मिश्रा, अशोक शर्मा सहित महेन्द्र सिंह राणा, मोहन सिंह सरपंच, करण सिंह कुशवाहा, श्रीमती सोनिया कुशवाहा, लाल कुशवाह उपस्थित थे। समारोह का सफल संचालन विद्यालयीन शिक्षक संघ के नेता पुरुषोत्तम श्रीवास एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती खेश ने किया।