गेहूं उपार्जन 31 तक, किसानों को गेहूं विक्रय करने स्लॉट बुकिंग करने की सुविधा रहेगी उपलब्ध

भिण्ड, 14 मई। समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु इन्दौर, उज्जैन संभाग के जिलों में 10 मई तक एवं भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर एवं चंबल संभाग में 16 मई तक उपार्जन की अवधि निर्धारित की गई थी।
मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिए गए कि समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने वाले कृषकों, उपार्जन मात्रा एवं वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए गेहूं विक्रय से शेष रहे किसानों को अपनी उपज विक्रय करने का पर्याप्त अवसर दिए जाने हेतु पूरे प्रदेश में गेहूं उपार्जन की अवधि 31 मई तक बढ़ाई गई है। जिन किसानों द्वारा अभी तक अपना गेहूं समर्थन मूल्य पर विक्रय नहीं किया गया है, उनकों अपने गेहूं विक्रय करने हेतु स्लॉट बुकिंग एक बार फिर करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे किसान स्लॉट बुक कर अपनी उपज समर्थन मूल्य पर विक्रय कर सकेंगे।