बौरेश्वर से रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण के लिए किया जागरूक

हम फाउण्डेशन ने ग्राम अजुद्धपुरा में किया पौधारोण

भिण्ड, 18 जुलाई। हम फाउण्डेशन भारत के प्रकल्प मिशन हरियाली के तहत रविवार को अटेर क्षेत्र के ग्राम बौरेश्वर में हम फाउण्डेशन शाखा भिण्ड द्वारा पर्यावरण संरक्षण जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से घर-घर दस्तक देकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। रैली बौरेश्वर मन्दिर प्रांगण से प्रारंभ होकर दतावली होते हुए अजुद्धपुरा गांव में पहुंचकर समापन किया गया। इस अवसर पर हम फाउण्डेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. इकबाल अली, प्रांतीय महासचिव नितिन दीक्षित, शाखा संरक्षक प्रो. रामानंद, शर्मा, महेन्द्र चौधरी, शाखा अध्यक्ष शैलेश सक्सेना, उपाध्यक्ष योगेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

बौरेश्वर मन्दिर से रैली निकालते हुए हम फाउण्डेशन के पदाधिकारी व अन्य समाजसेवी

पर्यावरण जागरुकता रैली को संबोधित करते हुए शाखा संरक्षक प्रो. रामानंद शर्मा ने कहा कि पर्यावरण को बचाने में सभी लोगों को योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाने के लिए पर्यावरण की रक्षा करनी होगी, इसके लिए समाज के प्रत्येक नागरिक को जागरुक होना होगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. इकबाल अली ने कहा कि मनुष्य को जीवन में एक पौधा लगाकर उसको वृक्ष बनने तक उसका संरक्षण करने का संकल्प लेना चाहिए। इसी क्रम में जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए शाखा संरक्षक महेन्द्र चौधरी ने कहा कि हम सभी लोगों को पर्यावरण पर ध्यान देना चाहिए और गांव गांव जाकर जागरुकता अभियान चलाना चाहिए। जागरुकता रैली को प्रांतीय महासचिव नितिन दीक्षित और शाखा अध्यक्ष शैलेश सक्सेना ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सचिन बघेल, शैलेन्द्र यादव, राहुल कुशवाह, विकास कुशवाह, हरगोविन्द सिंह यादव, सोनू कुशवाह, सचिन बघेल, अजीत यादव सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

मन्दिर प्रांगण में किया पौधारोपण

हम फाउण्डेशन भारत के मिशन हरियाली के तहत शाखा भिण्ड द्वारा अटेर क्षेत्र के ग्राम अजुद्धपुरा में पहुंचकर वहां स्थित मन्दिर प्रांगण में नीम, अमरूद, आम, आवला, बरगद आदि पौधे रोपित किए।

वैक्सीन के लिए किया जागरूक

कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव हेतु ग्राम वासियों को वैक्सीन लगवाने हेतु जागरूक किया गया। हम फाउण्डेशन शाखा भिण्ड द्वारा अटेर क्षेत्र के ग्राम बौरेश्वर, दतावली और अजुद्धपुरा में जाकर लोगों को बताया कि कोरोना वायरस का कहर अभी समाप्त नहीं हुआ है। लोगों को जागरूक होकर कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा।