अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए आरोपी
भिण्ड, 18 जुलाई। देहात थाना पुलिस ने अवैध हथियार सहित दो लोगों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपियों के कब्जे से मोबाइल एवं उनके वाहन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के मुताबिक शहर के वायपास रोड स्थित राम नगर की बम्बा की पुलिया पर से रणविजय सिंह परिहार पुत्र शमरेश सिंह परिहार निवासी मीरा कालोनी भिण्ड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 32 बोर की एक पिस्टल व दो जिंदा राउण्ड, एप्पल के दो मोबाइल एवं एक वीवो मोबाइल तथा एक कार सफेद कलर क्र. डी.एल.06 सी.जे.6576 जब्त की गई है, जिसकी कुल कीमत चार लाख 20 हजार रुपए बताई गई है। इसी प्रकार यदुष्ठिर सिंह परिहार पुत्र शिवकरन सिह निवासी मीरा कॉलोनी भिण्ड को शहर के वायपास रोड स्थित बसेडिय़ा नगर मोड़ पर पकड़ा गया है। आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक कट्टा व एक जिंदा राउण्ड तथा रेडमी, ओपो, वीवो के तीन मोबाइल, एक मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.एम.4572 कुल कीमत लगभग 60 हजार रुपए का सामान जब्त किया गया है।