सडक किनारे तड़पते देख, स्थानीय लेागों ने दी पावई पुलिस को सूचना
भिण्ड, 18 जुलाई। पावई थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सारूपुरा के पास रविवार को सुबह करीब सात बजे क्रेटा कार चालक द्वारा बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी, जिससे कार चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह लगभग सात बजे क्रेटा कार क्र. डी.एल.05 सी.एस.8379 को लेकर चालक कल्लू सिंह राठौर पोरसा से भिण्ड किसी रिश्तेदारी में आ रहा था, तभी पावई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सारूपुरा के पास भिण्ड की तरफ से तेज गति से जा रहे बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। जिससे कार में सवार गोलू सिंह राठौर निवासी पोरसा एवं चालक कल्लू सिंह राठौर गंभीर रूप से घायल होकर तड़प रहे थे। तभी स्थानीय लोगों ने फोन के माध्यम से मुझे पावई थाना पुलिस एवं पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना उपरांत कुछ समय पश्चात एफआरव्ही-17 घटना स्थल पर पहुंची। जहां एफआरव्ही स्टाफ आरक्षक हरजेन्द्र एवं चालक विष्णु शर्मा ने दोनों घायलों को वाहन के माध्यम से जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया।