वार्ड 14 में सूने मकान में चोरों ने किया हाथ साफ

भिण्ड, 07 जून। मौ नगर के वार्ड क्र.14 में रहने वाले आसीन खान पुत्र सती खान की शनिवार रविवार दरमियानी रात को अज्ञात चोरों ने घर के पीछे ईटों की दीवार को तोड़कर लगभग 25 हजार का माल समेट ले गए। जिसमें 14 हजार रुपए नकदी, अन्य सामान भी बताया गया है। फरियादी एक दिन पहले डिरमन की पाली में किसी रिश्तेदार के यहां शादी में गए थे, जब अल सुबह आकर देखा तो घर में हुई चोरी की घटना को पुलिस को बताया। पुलिस ने मौके का मुआयना कर विवेचना शुरू कर दी है।