भिण्ड, 17 जुलाई। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार विनियम 2019 अंतर्गत गठित मॉनीटिरिंग एवं मेंटरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष न्यायाधीश जिला न्यायालय भिण्ड सुनील कुमार श्रीवास्तव एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया, रजिस्ट्रार जिला न्यायालय भिण्ड सय्यद दानिश अली एवं अधिवक्ता जयश्रीराम बघेल उपस्थित हुए। उक्त बैठक में विधिक सहायता के प्रकरणों का अवलोकन एवं प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त जन उपयोगी लोक अदालत की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया, सिविल पीडब्लूडी विभाग भिण्ड केके शर्मा के अधिकारी उपस्थित रहे। जन उपयोगी लोक अदालत के अंतर्गत जल, विद्युत, सार्वजनिक संरक्षण एवं स्वच्छता आदि प्रकार की विभिन्न सेवाएं समाहित की गई है।