श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व निकाली गई कलश यात्रा

भिण्ड, 05 मई। अटेर तहसील के गांव मिहोनी में शुक्रवार छह मई से शुरू होने जा रही श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व गुरुवार को धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा श्री चिंताहरण बाल सिद्ध हनुमान मन्दिर शाला मिहोनी से प्रारंभ होकर गांव की परिक्रमा करते हुए क्वारी नदी तक जाकर तत्पश्चात भागवत कथा स्थल मिहोनी पहुंची। सरस कथा वाचक बाल व्यास पं. पियुष समाधिया ने विधिविधान से पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा ने पूरे गांव में भ्रमण किया। भक्तों के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया। पीले वस्त्रों और चुनरी धारण किए हुए महिलाएं कलश को सिर पर रखकर प्रभु का स्मरण करते हुए भक्ति मय वातावरण में भक्ति संगीत के साथ कथा स्थल तक लाई गईं।

ग्राम कनेरा बाग का पुरा में भगवान परशुराम जन्मोत्सव एवं सम्मान समारोह आज

भिण्ड। ग्राम कनेरा बाग का पुरा में भव्य परशुराम जन्मोत्सव एवं सम्मान समारोह छह मई शुक्रवार को सुबह नौ बजे होगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भागवत आचार्य पं. सुमित कृष्ण शास्त्री ने बताया कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ग्राम कनेरा वाक्य पूरा में कार्यक्रम समस्त ब्राह्मण समाज का है। इसमें कई गणमान्य अतिथि एवं अटेर क्षेत्र के ब्राह्मण समाज उपस्थित होगा। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बनाकर समाज में एक नई दिशा और दशा पर विचार विमर्श होगा, समाज में व्याप्त कुरीतियां विसंगतियों को मिटाने के लिए महत्वपूर्ण सभा होगी।