देहात निरीक्षक रामबाबू पर हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद विभागीय अधिकारी हुए सख्त

चंबल आईजी राजेश चावला ने एसपी भिण्ड को निर्देश जारी कर निरीक्षक के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने लिखा पत्र

भिण्ड, 28 अप्रैल। देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव को लेकर हाईकोर्ट द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर पुलिस विभाग के आला अफसर सख्त नजर आ रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/ चंबल आईजी राजेश चावला ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने भिण्ड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान को पत्र लिखकर हाईकोर्ट द्वारा की गई टिप्पणी में विभागीय जांच शुरू करने को लेकर निर्देश पारित किए है। इसके अलावा मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक को भी पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया।
चंबल आईजी चावला द्वारा भिण्ड एसपी चौहान को लिखे गए पत्र के माध्यम से बताया कि उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर द्वारा अपने निर्णय में देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव को लेकर गंभीर टिप्पणी की है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय का गहनता से अध्ययन किया जाए। माननीय न्यायालय द्वारा निर्णय में उल्लेखित तथ्यों पर गंभीरता पूर्वक जांच कराई जाए। दोषियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई समय सीमा में कराई जाए। इस पूरे मामले पुलिस मुख्यालय एवं आईजी चंबल कार्यालय को अवगत कराया जाए।

डीजीपी को मामले से कराया अवगत

हाईकोर्ट द्वारा देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव को लेकर जारी किए गए आदेश की कॉपी आईजी चंबल ने पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजी है। उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया है। इसके अलावा भिण्ड एसपी को दिए गए निर्देशों की भी जानकारी दी है।