स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

शिशु एवं गर्भवती माताओं की मृत्यु दर कम करने के संबंध में

भिण्ड, 28 अप्रैल। शिशु एवं गर्भवती माताओं की मृत्यु दर कम करने के संबंध में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। बैठक में सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल, डॉ. व्यास, जिले के बीएमओ, प्रभारी अधिकारी महिला एवं बाल विकास परशुराम शर्मा, सीडीपीओ, सुपर वाईजर एवं अन्य चिकित्सकगण उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बैठक में शिशु एवं गर्भवती माताओं की मृत्यु दर कम करने के लिए स्वास्थ्य एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कलस्टर लेवल पर बैठक लेकर किए जा रहे कार्य की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग का ऑनलाईन डेटा ठीक नहीं पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त कर दो दिवस में डेटा ठीक करने के निर्देश प्रभारी अधिकारी महिला एवं बाल विकास परशुराम शर्मा को दिए।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग समन्वय बनाकर शिशु एवं गर्भवती माताओं की मृत्यु दर में कमी करने के प्रयास की प्रगति अच्छी नहीं दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि जिस ब्लॉक में सीएचओ ठीक से काम नहीं कर रहे है उनके नाम अगली बैठक में उपलब्ध कराए, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ब्लॉक लेवल पर अच्छे काम करने वाले पांच सीएचओ एवं खराब प्रगति वाले एक कर्मचारी का नाम अवश्य उपलब्ध कराया जाए ताकि अच्छा काम करने वाले को प्रशंसा पत्र एवं खराब काम करने वाले को दण्डित किया जा सके। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले बीएमओ फूफ, अटेर एवं गोहद को एक दिवस का वेतन काटने हेतु स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।