सामूहिक कन्या विवाह योजनांतर्गत तैयारियों हेतु बैठक आयोजित

भिण्ड, 28 अप्रैल। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत तैयारियों के संबंध में जिले के सीईओ जनपद एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ जेके जैन, सीईओ जनपद पंचायत, नगरीय निकायों के सीएमओ, कोषालय अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में संशोधन किया गया है, अब कन्याओं के विवाह सामूहिक रूप से सम्मेलन के माध्यम से शासन द्वारा कराया जाएगा। उन्होंने सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ नगर पालिका से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत सूची तैयार करे कि एक साल में कितने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत विवाह सम्मेलन में संपन्न कराए जा सकते हंै। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत जो सामान कन्याओं को 15 तरह तरह का सामान उपलब्ध कराया जाएगा। उस सामान की दर निर्धारित करने के लिए कमेठी बनाई जाए कमेठी का दायित्व होगा कि दर और किससे सामग्री क्रय की जाएगी उस विक्रेता के नाम की सूची तैयार करने की कार्रवाई करें। ब्लॉक स्तर पर पांच प्रबुद्ध नागरिकों की समिति बनाने की कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि समिति में क्षेत्रीय विधायक का नाम अवश्य शामिल किया जाए। जिला स्तर पर समिति का गठन किया जा चुका है।