स्वयंसेवी संस्थाओं और प्रशासन के समन्वय से ही समाज का विकास संभव

कलेक्टर ने किया सेव द चिल्ड्रन का सम्मान

भिण्ड, 28 अप्रैल। समाजसेवी संस्था सेव द चिल्ड्रन द्वारा कोविड टीकाकरण अभियान में सहयोग, कोरोना से बचाव के तरीकों के बारे में समाज को जागरूक करने एवं स्वास्थ्य मेलों का आयोजन करने में दिए गए योगदान के लिए कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि समाज को कोविड महामारी से बचाने हेतु लोगों में जागरुकता लाना, टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरुक कर उनका टीकाकरण कराना समाजसेवी संस्थाओं और प्रशासन के आपसी सहयोग और समन्वयन से ही संभव हुआ है। हम सब इसी प्रकार मिलकर न केवल समाज का उत्थान कर सकते हैं, वल्कि भविष्य में इस प्रकार के खतरों से भी समाज को सुरक्षित बना सकते है। मोंडलीज के सहयोग से सेव द चिल्ड्रन की टीम ने स्टेट लीड प्रदीप नायर के मार्गदर्शन में गोहद विकास खण्ड में कोविड महामारी के दौरान ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देकर, कोरोना से बचाव के तरीकों के बारे में विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरुक कर और टीकाकरण में सहयोग कर उल्लेखनीय कार्य किया है इस हेतु संस्था के सहायक प्रबंधक दीपेन्द्र सिंह तोमर, समन्वयक फिरोज खान, प्रगति मिश्रा, मनोज बिजौलिया को कलेक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।