मौ में दद्दा महाराज का दो दिवसीय सत्संग समारोह आज से

भिण्ड, 28 अप्रैल। मौ में सेवढ़ा रोड पर सरपंच मिश्रीलाल कुशवाह द्वारा आयोजित चतुर्थ पादशाही स्वामी श्रश्री वैयंतानंद जी पुरी (श्री दद्दा महाराज) ट्रस्ट आश्रम बटेश्वर के सानिध्य में 29 एवं 30 अप्रैल को दोपहर एक बजे से शाम छह बजे तक विशाल सत्संग समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस सत्संग में बाहर से संत एवं महापुरुष पधार रहे हैं, उनके मुखारविन्द से आध्यात्मिक प्रवचन किए जाएंगे। प्रवचन में आत्मा-परमात्मा का मिलन विषय में एवं चलते, फिरते, उठते, बैठते किस तरह से निरंतर परमात्मा का भजन करें, परमात्मा का साक्षात्कार कैसे करें एवं परमात्मा की अनुभूति कैसे हो, इस संबंध में संतों एवं महान पुरुषों की अमृतमयी वाणी को सुनने का सुअवसर मिलेगा। सत्संग में दद्दा महाराज के साथ अन्य महापुरुषों के प्रवचन भी होंगे। आयोजन समिति के खरगजीत सिंह, रामरतन सिंह, मोहन सिंह, माखन सिंह, मिश्रीलाल कुशवाह ने सभी धर्म प्रेमियों से उक्त सत्संग समारोह में शामिल होकर धर्म लाभ उठाने की अपील की है।