प्रधानमंत्री आवास के लिए रुपए मांगने वाला पंचायत सचिव निलंबित

भिण्ड, 28 अप्रैल। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जनपद मेहगांव के ग्राम सादुरी की ग्राम पंचायत सींगपुरा के सचिव आदित्य नारायण शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ देने के एवज में हितग्राहियों से 10 हजार रुपए की मांग किए जाने की शिकायत मिलने पर सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
ग्राम सादुरी के पीएम आवास के कुछ हितग्राहियों द्वारा कलेक्टर से रुपए मांगने की शिकायत की गई थी। शिकायत की जांच सही पाए जाने पर कलेक्टर ने तत्काल ग्राम पंचायत सींगपुरा के सचिव आदित्य नारायण शर्मा को निलंबित किया जाकर मुख्यालय जनपद पंचायत मेहगांव नियत कर दिया है। निलंबन अवधि में शासन के नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होता रहेगा। सचिव का प्रभार ग्राम पंचायत सींगपुरा में पदस्थ रोजगार सहायक अर्जुन सिंह को आगामी आदेश तक सौंपा गया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास दिलाने हेतु कोई भी अधिकारी/ कर्मचारी पैसे की मांग करता है, तो उसकी शिकायत कलेक्टर अथवा सीईओ जिला पंचायत भिण्ड को करें।