शा. महाविद्यालय मेहगांव द्वितीय वर्ष भी बना ग्रीन चैम्पियन विजेता

भिण्ड, 25 अप्रैल। शासकीय महाविद्यालय मेहगांव को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण परिषद् (जो कि भारत सरकार उच्च शिक्षा मंत्रालय का एक स्वायतत्त शासी अभिकरण है) द्वारा भिण्ड जिले हेतु ग्रीन चैम्पियन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। रविवार को भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान ग्वालियर में मुख्यालय पर एक राष्ट्रीय स्तर के सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें ग्वालियर चंबल संभाग के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय महाविद्यालयों ने सहभागिता की। शा. महाविद्यालय मेहगांव का प्रतिनिधित्व प्राचार्य राकेश कुमार डबरिया, आईक्यूएसी प्रभारी अनुग्रह दत्त शर्मा और सहायक प्राध्यापक राधाकृष्ण शर्मा ने किया। कार्यक्रम में टिकाऊ विकास, सामाजिक सहभागिता, ग्रामीण शिक्षा व महिला शिक्षा में विकास व स्वच्छता के लिए ग्रीन चैम्पियन अवार्ड सदानंद दामोदर सप्रे एनआईटी भोपाल ने प्रदान किया। इस अवसर पर एमजीएनसीआरई के संयोजक डॉ. रविन्दन रेड्डी एवं आईआईटीएम के एसोसिएट प्रो. सौरव दीक्षित उपस्थित थे।