प्रशिक्षण से कार्यकर्ता को ऊर्जा एवं मार्गदर्शन तो मिलता है : गुर्जर

बूथ लेवल तक त्रिवेदी प्रशिक्षण की तैयारी को लेकर तीनों मण्डलों की बैठक आयोजित

भिण्ड, 25 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन पर त्रिदेव प्रशिक्षण के आयोजन को लेकर भिण्ड नगर के तीनों मण्डलों की बैठक का आयोजन किया गया। जिला मीडिया प्रभारी रमाकांत पटसारिया ने बताया कि बैठक का शुभारंभ भारत माता एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामाचरण मुखर्जी के चित्र पर मालार्पण कर आरंभ की गई। बैठक में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर, जिला महामंत्री धीरसिंह भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाह, जिला मंत्री राधाकृष्ण शर्मा एवं डॉ. तरुण शर्मा मंचासीन रहे।


बैठक में जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर ने कहा कि पार्टी के इस देशव्यापी प्रशिक्षण अभियान के तहत भिण्ड में मण्डल कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण हेतु 30 अप्रैल एवं एक मई को बूथ स्तर पर बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए प्रशिक्षण हेतु मण्डल पर बैठक का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण से कार्यकर्ता को ऊर्जा एवं मार्गदर्शन तो मिलता ही है, साथ में कार्य करने की दिशा, दशा ठीक होती है। हम सभी यहां से प्रशिक्षित होकर बूथ स्तर पर बूथ समिति, पन्ना समिति कार्यकर्ताओं को सक्षम और समृद्ध बनाने का हमारा संकल्प हों। भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, जिसने भारत माता का मान विश्व पटल पर बढ़ाया है। बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए मजबूत इकाई बनें, इस पर हम सभी को काम करना है। बैठक में मण्डल अध्यक्ष प्रदीप (टीपू) भदौरिया, शेरू पचौरी, अमित जैन के अलावा मण्डल के वरिष्ठ, श्रेष्ठ पदाधिकारी-कार्यकर्ता उपस्थित रहे।